सराईकेला, नवम्बर 6 -- राजनगर प्रखंड के केसरगाड़िया के समीप गुरुवार की सुबह बोलेरो और हाईवा में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे हाईवा पलट गई और बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बोलेरो में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को राजनगर सीएचसी पहुंचाया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो चाईबासा की दिशा से राजनगर की ओर आ रही थी जबकि हाईवा राजनगर से चाईबासा की ओर जा रही थी। इसी दौरान केसरगाड़िया के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।आपको बता दें कि राजनगर- चाईबासा मुख्य मार्ग पर आए दिन ऐसी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की है।सूचना मिलते ही र...