कोडरमा, अगस्त 4 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग पर स्थित बेलकतरी मोड़ के पास रविवार को बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। सौभाग्य से इस दुर्घटना में कोई गंभीर जानमाल की क्षति नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो कोडरमा की ओर से आ रही थी। इसी दौरान गोपालडीह निवासी बाइक सवार राहुल सिंह, कटहाडीह रोड से अचानक मुख्य मार्ग पर आ गए। बोलेरो चालक ने टक्कर टालने का प्रयास किया, लेकिन दूरी कम होने के कारण दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में राहुल सिंह को हल्की चोटें आईं। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बोलेरो चालक सतर्क न होता या वाहन की गति अधिक होती, तो यह हादसा भयावह रूप ले सकता था। बेलकतरी मोड़ पर इससे पूर्व भी कई द...