बक्सर, जनवरी 16 -- पेज तीन के लिए ------ दो गिरफ्तार यूपी की तरफ से आ रहे बोलेरो से 215.82 लीटर शराब बरामद संदेह होने पर तलाशी ली गई तो धान के बोरों के नीचे शराब मिली बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक ही रात दो अलग-अलग जगहों से 875 लीटर शराब बरामद किया। इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए। वहीं एक बोलेरो और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार की रात उत्पाद विभाग की पुलिस सिकरौल थाना के निहालपुर गांव के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच एक ट्रैक्टर नजर आया, जिस पर धान के बोरे लदे थे। संदेह होने पर कायदे से तलाशी ली गई तो धान के बोरों के नीचे शराब के कार्टन मिले। पुलिस ने 659.20 लीटर शराब बरामद किया। मौके से कोरानसराय निवासी नागेंद्र प्रसाद के पुत्र प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।...