गंगापार, जून 7 -- शनिवार दोपहर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लेदर गांव के पास बोलेरो और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा प्रयागराज-बांदा हाईवे पर उस समय हुआ जब अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहे एक परिवार की बोलेरो को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। बोलेरो में सवार 45 वर्षीय धीरज सिंह पुत्र सुखी सिंह, निवासी ग्राम आनू थाना बदकमपुर, जिला दमोह (मप्र) एवं खेतान सिंह पुत्र अजमेर निवासी अंगारा, जिला दमोह अपने किसी रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज जा रहे थे। क्षेत्र के लेदर गांव के पास बोलेरो आगे चल रही एक अन्य गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की। उसी समय सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के पिछले हिस्से में बैठे धीरज सिंह ए...