मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के जगिरिया चौक के समीप मुजफ्फरपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को बोलेरो-कार के बीच टक्कर में दो बुजुर्गों की मौत हो गई। वहीं, दोनों वाहनों पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। मृतकों में साहेबगंज थाना क्षेत्र के रजवारा हलिमपुर निवासी शंभू साह (65) एवं पारू थाने के बाजितपुर बतरौलिया निवासी शिवनाथ राय (70) शामिल है, जबकि घायलों की पहचान बाजितपुर बतरौलिया का कंचन राय (28) एवं परमजीत कुमार (15) तथा रजवारा हलिमपुर के जयराम साह (32) के रूप में हुई है। जोरदार आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने सभी को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शंभू साह व शिवनाथ राय को मृत घोषित कर दिया, जबकि जयराम...