गंगापार, जनवरी 30 -- खड़े ई रिक्शा में अनियंत्रित बोलेरो भिड़कर घर में घुस गई लेकिन लोग बाल बाल बच गए। नारीबारी में रीवा रोड के किनारे खड़े ई रिक्शा में प्रयागराज से आ रही बोलेरो भिड़ते हुए सन्तोष केशरवानी के घर में घुस गई। इसी बीच बोलेरो का अगला टायर फट गया। वहां बैठे लोग बाल बाल बच गए और ई रिक्शा के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो चालक वृहस्पति सिसोदिया निवासी कठास सीधी मध्यप्रदेश ने बताया कि प्रयागराज सवारी ले कर स्नान कराने गया था। नींद आ जाने से यह घटना हो गई। ई रिक्शा चालक कुलदीप सिंह ने बताया की ई रिक्शा खड़ा कर पानी पीने गया इसी बीच घटना हो गई। नारीबारी पुलिस दोनों वाहन पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...