बलिया, अक्टूबर 27 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। बोलेरो और ई-रिक्शा के बीच रविवार की दोपहर हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन महिलाएं तथा एक बालिका गंभीर रुप से घायल हो गयी। आसपास के लोगों ने सभी को स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जा में लेकर छानबीन कर रही है। स्थानीय थाना क्षेत्र के बछईपुर निवासी 38 वर्षीय विद्यावती, 35 वर्षीय मंजू राजभर तथा सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के डूहाबिहरा निवासी 40 वर्षीय संगीता अपनी पांच साल की बेटी सृष्टि के साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर कस्बा में बाजार करने के लिए आ रही थी। गड़वार-बलिया मार्ग पर कस्बा से सटे मोड़ पर सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गयी। हादसे में ई-रिक्शा चालक मामुली रुप से जबकि तीनों महिलाएं और बच्ची गंभीर रुप से घाय...