पाकुड़, सितम्बर 16 -- महेशपुर। एक संवाददाता शिक्षा के स्तर में सुधार लाने तथा बच्चों के बीच नियमित विद्यालय आने के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से उपायुक्त व शिक्षा विभाग द्वारा की गई पहल बोलेगा पाकुड़ के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में प्रतिदिन मार्निग एसेम्बली में अलग-अलग क्रिया कलाप कराया जा रहा है। कभी क्विज, अखबार पाठन, नियमित व निर्धारित समय पर विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को फूल देकर सम्मानित करना, आज आपने विद्यालय में क्या सीखा आदि कार्यक्रम कर न सिर्फ शिक्षा के स्तर में सुधार लाने बल्कि बच्चों को बोलने की क्षमता में विकास लाने का कार्य भी किया जा रहा है। मंगलवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्या‎लय धर्मखांपाड़ा में चौथी कक्षा का छात्र हिदायतुल्ला ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका पीरीना खातुन तथा विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षि...