लखीसराय, सितम्बर 17 -- लखीसराय। सूर्यगढ़ा प्रखंड का ज्यादातर हिस्सा कृषि प्रधान है। कृषि प्रधान प्रखंड होने के कारण सातवें दशक में राज्य सरकार के विभागीय निर्देश के आलोक में यहां भी राजकीय नलकूप का निर्माण कराया गया था। उस समय इस प्रखंड में पंचायतों की संख्या करीब 20 थी। बाद में पंचायती राज व्यवस्था में संशोधन होने के बाद 28 ग्राम पंचायत बनाए गए थे। पांच साल पहले इनमें चार पंचायतों को मिलाकर नगर परिषद का गठन किया गया था। स्थिति यह है कि नगर परिषद और विभिन्न 24 पंचायतों में अधिकांश राजकीय नलकूप खराब पड़े हैं। इनमें तीन चार के ही ठीक रहने की बात की जाती है। प्रखंड के इन विभिन्न ग्राम पंचायतों में लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत राजकीय नलकूप के बंद रहने से किसानों को सिंचाई कार्य में कठिनाई होती है। ऐसे नलकूपों की संख्या 22 बताई जा रही है। ग्रामी...