लखीसराय, सितम्बर 28 -- 26 वार्डों और 24 पंचायतों वाले सूर्यगढ़ा नगर परिषद तथा प्रखंड मुख्यालय में सार्वजनिक शौचालय निर्माण नहीं होने से यात्रियों को कठिनाई झेलनी पड़ती है। बाजार आने वाले लोगों के द्वारा नगर प्रशासन से इसकी मांग लगातार की जाती रही है। लोगों ने यहां अब तक बाजार और अगल-बगल में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने पर चिंता व्यक्त की है। वैसे नगर परिषद के द्वारा भी इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। तीन माह पहले शिव दुर्गा महावीर मंदिर के पीछे करीब 40 लाख के प्राक्कलन से शौचालय सह बाथरूम आदि का निर्माण किया गया है। जानकारी के अनुसार इससे सामान्य लोगों को फायदा कम मिल रहा है। यह बाजार में नहीं है और मंदिर परिसर में है। कई लोगों को इसका पता भी नहीं है। इस कारण से कम ही लोग इसका प्रयोग कर पाते हैं। कई लोगों ने रख-रखाव में उपेक्षा की भी...