बुलंदशहर, सितम्बर 29 -- अहार, संवाददाता। जनपद बुलंदशहर के अहार क्षेत्र में स्थित गांव मौहरसा व पौटा बादशाहपुर में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बंदर ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर रहे हैं।सैकड़ो बंदरो के झुंड ने पूरे गांव में उत्पात मचाया हुआ है।दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में भी बंदरो का उत्पात कम नहीं होता है।पिछले कुछ महीनों में बंदरों के हमले में एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल भी हो चुके है।साथ ही घर में रखा सामान बंदरो से बचाना लोगों को मुशिकल हो गया है।दिन रात लोगों को घर में रहकर बंदरो से रखवाली करनी पड़ रही है।गांवों में सैकड़ो की संख्या में बंदर हैं। बंदरों ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर रखा है। आए दिन बंदरों के झुंड ग्रामीण महिलाओं और बच्चों पर हमला कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार उच्चाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि...