बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- बुलंदशहर। एशिया की बड़ी मंडियों में शुमार जहांगीराबाद की नवीन अनाज मंडी गंदगी, जलभराव और व्यवस्थाओं के जंजाल में घिर गई है। मंडी में न तो पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था है और न ही साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। प्रतिदिन लगभग 4 से 5 लाख रुपए मंडी शुल्क वसूलने के बावजूद भी सुविधाओं के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। शौचालय गंदगी से अटे पड़े हैं। हैंडपंप और वाटर कूलर कई साल से खराब पड़े हुए हैं। सैकड़ों की संख्या में घूमते छुट्टा गोवंश किसानों और व्यापारियों के अनाज को चट कर रहे हैं। मंडी में चारों ओर जलभराव हो रहा है, जिसके चलते व्यापार भी प्रभावित हो रहा है व्यापारियों का आरोप है कि लगातार शिकायतों के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। यदि मंडी में साफ सफाई और सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए तो व्यापार भी ...