किशनगंज, दिसम्बर 4 -- टेढ़ागाछ। जिले सुदूर देहात में शुमार टेढ़ागाछ प्रखंड आज भी सरकारी परिवहन व्यवस्था के लिए तरस रहा है। यहां से जिला मुख्यालय तक आने-जाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। भले ही किशनगंज जिले में एनएच, रेल, बस, व एयर कनेक्टिविटी बेहतर है। किशनगंज से दो एनएच गुजरती है। रेल कनेक्टिविटी बेहतर है। सभी महानगर सहित अन्य बड़े शहरों के लिए टे्रन की सुविधा है। किशनगंज जिले में बस की कनेक्टिविटी बेहतर है। सिलीगुड़ी से पटना या दूर जाने वाली बस की वजह से लोगों को पटना सहित अन्य शहरों में जाना आसान है। फ्लाइट की सुविधा भी किशनगंज जिले के लोगों के लिए बागडोगरा व पूर्णिया दोनों जगह उपलब्ध है लेकिन किशनगंज के कुछ प्रखंडों में परिवहन को लेकर आज भी बेहतर साधन नहीं है। सार्वजानिक परिवहन शहरों की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने में काफी कारगर...