बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- खुर्जा के जटिया अस्पताल में चिकित्सकों के दस पद रिक्त पड़े हैं। जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल में आने वाले मरीजों की मांग है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होनी चाहिए है। जिससे मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके। खुर्जा के जटिया अस्पताल में चिकित्सकों के 19 पद हैं। जिनमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, कार्डियोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, नाक-कान गला सर्जन, ईएमओ, एनसथेटिस्ट, नेत्र सर्जन, दंत सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट सहित अन्य पद हैं। जिसमें से बाल रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, कार्डियोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, पैथोलॉजिस्ट, चेस्ट फिजिशियन, नेत्र सर्जन और रेडियोलॉजिस्ट के पद रिक्त पड़े हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से कई बार अधिकारियों को अवगत कराते...