बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध अनूपशहर में प्राचीन महत्व रखने वाले गंगा घाटों को सौंदर्यीकरण की दरकार है। गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण की मांग गंगा सेवा समिति से जुड़े सदस्यों के साथ आमजन भी काफी समय से करते आ रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले लक्खी मेला में लाखों श्रद्धालु यहां गंगा स्नान करने आते हैं। वैसे भी प्रत्येक माह की पूर्णिमा और अमावस्या को गंगा स्नान करने हजारों श्रद्धालु छोटी काशी अनूपशहर पहुंचते हैं। गंगा घाटों पर पर्याप्त जनसुविधा न होने से परेशानी का सामना श्रद्धालुओं को करना पड़ता है। ऐसे में श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण के साथ जनसुविधाओं की मांग उठाई है। अनूपशहर, बुलंदशहर। छोटी काशी अनूपशहर में गंगा स्नान घाटों का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। घाट पर श्रद्धालु आसानी से सीढ़ियों के माध्...