बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- अहार, बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर में पिछले एक माह से गंगा अपने रौद्र रूप में बह रही है। पहाड़ों व मैदानी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण बिजनौर बैराज से गंगा में छोड़ा जा रहा पानी मैदानी क्षेत्र में आफत बना हुआ है। गंगा में बाढ़ से हजारों बीघा फसलें खराब हो चुकी हैं। पशुओं के लिए हरे चारे तक का संकट गहरा गया है। खादर क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ बाढ़ का पानी नजर आ रहा है। गंगा किनारे क्षेत्र में लगने वाली सब्जियों की पालेज भी पूरी तरह से नष्ट हो गयी है। पालेजों के नष्ट हो जाने से सब्जी आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गयी है। ऊपर से आसमानी बारिश नीचे से गंगा की बाढ़ के पानी ने अधिकतर फसलें खराब कर दी हैं। गंगा की तेज धारा में किसानों की जमीन फसल सहित गंगा की गोद में समां चुकी हैं। सब्जियों की पालेज लगाकर अपने जीवन यापन करने वाले...