बुलंदशहर, नवम्बर 1 -- खेलों का हमारे जीवन में काफी महत्व है। आज के दौर में बिना संसाधन और सुविधाओं के खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ पाना मुश्किल है। खेल में प्रतिभाओं को निखारने के लिए साधन की विशेष आवश्यकता है। ककोड़ क्षेत्र में विभिन्न खेलों में प्रतिभाओं को निखारने का कोई साधन नहीं है। सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवा अपने स्तर से तैयारी करते हैं। वहीं क्रिकेट की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी खेल मैदान तो, लेकिन यहां न तो प्रशिक्षक है और न ही सुविधाएं। इस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, गुल्ली-डंडा, गेंद से खेले जाने वाले खेल, खेले जाते थे। आज पुराने तरीकों से खेले जाने वाले इन खेलों का अब कोई महत्व नहीं रह गया है। वर्तमान में खेलों को पूरे तरीके से आधुनिक बनाया जा चुका है। भारतीय खेल ...