बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- औरंगाबाद की 40 हजार से ज्यादा की आबादी जनसुविधाओं से जूझ रही है। आलू और गन्ने की खेती के लिए प्रसिद्ध इस क्षेत्र के विकास को बुलंदशहर-गढ़मुक्तेश्वर स्टेट हाईवे से जुड़ने पर रफ्तार तो मिली, लेकिन कई समस्याओं का अभीतक निदान नहीं हुआ। इसमें सबसे प्रमुख समस्या है कस्बे की जल निकासी। 30 मिनट की बारिश में कस्बा तालाब बन जाता है। खेत-घर छोड़िए, दुकानों में पानी भर जाता है। तकरीबन एक दशक से ये समस्या जस की तस बनी हुई है। लोग कहते हैं कि पानी निकासी के एग्जिट प्वाइंट पर बने पुराने तालाब-पोखरों पर कब्जे हो गए हैं, इसलिए पानी निकलने के लिए अब रास्ता नहीं बचा है। लोगों ने प्रशासन से समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग की है। कस्बे का सदर बाजार प्रमुख मार्केट है। यहां छोटी-बड़ी 200 से ज्यादा दुकानें हैं। क्षेत्र के आसपास गांवों के ...