बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- जिले के कई प्रमुख मार्ग अंधेरे में हैं। खराब और बंद स्ट्रीट लाइटों की वजह से लोगों को ढेरों परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। गली-मोहल्लों से लेकर चौराहों तक अंधेरा पसरा है। आलम यह है कि 24 घंटे गुलजार रहने वाली शहर की गलियां भी अंधेरे में डूबी रहती हैं। जो स्ट्रीट लाइटें लगी थीं, वह खराब होने पर बदली ही नहीं गईं। खंभों पर लगने वाले वायर पर कंट्रोल नहीं है। वायर कटने पर उसे जोड़ा नहीं जाता है, जिससे पोल में करंट उतरने से पूर्व में कई घटनाएं भी हो चुकी हैं। ऐसी स्थिति में मुख्य मार्ग से लेकर गलियों तक में प्रकाश व्यवस्था के नाम पर चारों ओर अंधेरा छाया रहता है। स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी और परेशानियों के बारे में चर्चा की। कई प्रमुख मार्ग अंधेरे में हैं। खराब और बंद स्ट्रीट लाइटों की वजह से लोगों को ढेरों परेशानि...