बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- जिले में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश से शहर के प्रमुख मार्गों की हालत खस्ता हो चुकी है। शहर की प्रमुख सड़कों पर हो रहे इन दिनों गहरे-गहरे गड्ढे परेशानी का सबब बन चुके हैं। दिल्ली रोड, काली नदी रोड और खुर्जा रोड तो पूरी तरह गहरे-गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। बारिश के इस मौसम लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। कई बार स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इन पर प्रतिदिन गुजर रहे हजारों लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी दुर्दशा स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका की नाकामी को उजागर करती है। सड़क निर्माण कराने को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है। इस मौसम लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। कई बार स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं ...