प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 9 -- अमेठी के जायस मोजमगंज में गला काटकर मारे गए शहर के चौक निवासी तांत्रिक 50 वर्षीय विजय सिंह का शव उसके घर नहीं आया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने डलमऊ में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वह किसी सोनकर का फोन आने के बाद उसका काम कराने की बात कहकर घर से निकला था। दूसरे दिन चौक के आसपास लोग उसकी हत्या को लेकर कयासबाजी करते रहे। विजय सिंह की नृशंस हत्या की जानकारी के बाद परिजन गुरुवार को अमेठी चले गए। पत्नी ज्योति सिंह ने बताया की विजय सिंह घर से सुबह दस बजे निकले थे। बच्चों से मिलकर दो दिन बाद आने को बोला तो बच्चे उनसे रुपये मांगने लगे। उन्होंने उसे रुपये देने को कहा। रास्ते में दूध वाले को रुपये देकर निकले तो उसने ठंड के कारण जाने से मना किया। बोले कि किसी को देवा शरीफ दरगाह का दर्शन कराकर दो दिन बाद शुक्रवार को लौट ...