नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- पंचक्रोशी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, सदस्यों ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कई समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। कहा कि दुकानों के सामने और आसपास ठेले, ई-रिक्शा, ऑटो और स्ट्रीट वेंडर का अवैध कब्जा है। उनके चलते ग्राहकों और आम लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। अतिक्रमण रोजगार और ग्राहकों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन गया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रीनिवास मौर्या बोले, इस प्रमुख व्यापारिक मार्ग पर स्थिति सबसे अधिक खराब है। जहां ग्राहक अपनी गाड़ियां खड़ी करके दुकानों तक पहुंचना चाहते हैं, वहां ई-रिक्शा और ऑटो खड़े रहते हैं। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। सड़क किनारे लगे ठेले और स्ट्रीट वेंडर फुटपाथ एवं सड़क का बड़ा हिस्सा घेर लेते हैं। राहगीरों को मेन सड़क पर चलना पड़ता है, जो दुर्घटनाओं को न्योता देत...