बिजनौर, जनवरी 6 -- जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का ठेका मंगलवार को सार्वजनिक नीलामी के तहत बोली कम रह जाने से फिर से स्थगित हो गया। इससे पूर्व इसी कारण से बीती 23 दिसम्बर को ठेका स्थगित करना पड़ा था। अधिशासी अधिकारी के मुताबिक आगामी 17 जनवरी को फिर से सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया कराई जाएगी। बिजनौर नगरपालिका परिषद चेयरपर्सन इन्दिरा सिंह की अध्यक्षता तथा अधिशासी अधिकारी विकास कुमार के संचालन में अम्बेडकर सभागार में हुई ठेके की प्रक्रिया में एडीएम की ओर से नामित मजिस्ट्रेट तहसीलदार आशीष सक्सेना मौजूद रहे। नीलामी में भाग लेने की शर्तों के अनुसार चार ठेकेदारों कुलवीर सिंह, अमित कुमार, आरिफ हुसैन तथा वसीम अहमद ने पांच-पांच लाख रुपये सिक्योरिटी राशि जमा कराई थी। आरिफ हुसैन को छोड़कर अन्य तीनों ठेकेदार व उनके प्रतिनिधि बोली में शाम...