फरीदाबाद, मई 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से नए वित्तीय लागू कर दी गई है। नई नीति के तहत बोलीदाता केवल पांच प्रतिशत सुरक्षा राशि जमा कर शराब कोटा उठा सकते हैं। इसके साथ ही अन्य छूट दी गई हैं, जिनका ठेकेदार लाभ उठा सकते हैं। जिले में शराब ठेकों के 115 जोन हैं। प्रत्येक जोन में दो ठेके हैं। नई आबकारी नीति में इस बार शराब ठेकों के जोन में कोई वृद्धि नहीं की गई है।हालांकि आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा आबकारी नीति में महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं, जिससे शराब के ठेकों की बोली प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और बोलीदाताओं के लिए सुविधाजनक बनाया जा सके। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि संशोधित नीति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। नई नीति के तहत बोली के दि...