बरेली, दिसम्बर 29 -- नवाबगंज। ओसवाल चीनी मिल की भूमि की नीलामी में भाग लेने के लिए सोमवार को बोलीदाता नहीं पहुंचे। मात्र एक बोलीदाता के पहुंचने से मिल की भूमि को नीलाम नहीं किया जा सका। हालांकि नीलामी अधिकारी ने नीलामी में पहुंचने वाले बोलीदाता की धरोहर धनाराशि का चेक जमा करा लिया है। ओसवाल चीनी मिल पर गन्ना किसानों का 70 करोड़ से अधिक का बकाया है। जिसका भुगतान न किए जाने पर शासन ने चीनी मिल की आरसी जारी कर दी है। जिसपर तहसील प्रशासन ने चीनी मिल की कृषि भूमि को कुर्क कर उसकी नीलामी के लिए 29 दिसंबर की तिथि नियत की थी। सोमवार को तहसील सभागार में तहसीलदार के नेतृत्व में भूमि की नीलामी की प्रकिया शुरू की गई लेकिन केवल बरेली के अभिषेक सिंह ही पहुंचे। अन्य बोलीदाता के न पहुंचने पर नीलामी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। हालांकि बोली लगाने पहुंचे ...