आगरा, मई 10 -- नगर पालिका के सभासदों के द्वारा सामूहिक त्याग पत्र पर चेयरमैन मीना माहेश्वरी ने बताया कि निजी स्वार्थों की खातिर लोग शहर के विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। डीएम को दिए गए त्याग पत्र में जिन तीन सदस्यों के नाम लिखे गए थे। उन्होंने लिखित रूप से अपने हस्ताक्षर नहीं होने की बात कही है। उनमें से कई सभासद भी त्यागपत्र देने से इंकार कर रहे हैं। शुक्रवार को चेयरमैन मीना माहेश्वरी ने बताया कि उनकी गैर मौजूदगी में उनके कक्ष में सभासदों के द्वारा मारपीट की गई। यह निंदनीय है। उसके बाद सभासद त्यागपत्र देने के लिए डीएम के यहां गए। कुछ सभासद अपने निजी स्वार्थों की खातिर शहर के विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। जिसके लिए वह तरह-तरह के षडयंत्र रचते रहते हैं। शहर का विकास उनकी प्राथमिकता में सबसे पहले हैं। इस मौके पर उन्होंने शहर में क...