सिमडेगा, अक्टूबर 7 -- बोलबा, प्रतिनिधि। जिले के बोलबा प्रखंड के लोग आज भी इलाज के लिए उड़ीसा राज्य पर निर्भर हैं। इस प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो है। लेकिन वहाँ पर न तो पर्याप्त डॉक्टर हैं, न ही दवाइयां और न ही जरूरी जांच की सुविधा। नतीजा यह है कि लगभग चालीस हजार की आबादी आज भी छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए उड़ीसा के राजगंगपुर और राउरकेला का रुख करने को मजबूर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बोलबा प्रखंड में स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद वहां मरीजों को सिर्फ प्राथमिक इलाज मिलता है। अक्सर गंभीर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। गाँव के लोग बताते हैं कि चाहे बुखार, प्रसव या किसी अन्य गंभीर बीमारी की बात हो, राजगंगपुर के शांति सेवा सदन अस्पताल, राउरकेला के विशेज पटेल या अन्य निजी क्लीनिक ही उनकी पहली पसंद बना है। इसका मुख्य क...