सिमडेगा, अगस्त 28 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में आजीविका संकुल संगठन सहकारी संस्था की आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में तीन पंचायतों से कुल 18 महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तीनों पंचायतों के मुखिया सुरजन बड़ाइक, स्नेहलता केरकेट्टा और विनोद बड़ाइक उपस्थित थे। आम सभा में बोलबा संकुल संगठन और पालेमुंडा संकुल संगठन को बेहतर कार्य के लिए दरी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंदन कुमार ने विस्तार से जेएसएलपीएस की गतिविधियों और उपलब्धियों को रखा। मौके पर प्रखंड कर्मी राहुल बड़ाइक, अरुण बड़ाइक, बीपीएम जीवन मुकुट टूटी, चंदन कुमार, रजनी तिग्गा, ग्रेस लकड़ा आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...