सिमडेगा, मार्च 5 -- बोलबा,प्रतिनिधि। प्रखंड के सरईजोर जंगल में घायल हाथी के बच्चे की बुधवार को मौत हो गई। बताया गया कि कुछ दिन पूर्व जंगल में घुम रहे हाथी के बच्चे के पांव में लोहे की तार फंस गई थी। जिससे हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया था। हाथी के घायल होने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों से मिलने के बाद वन विभाग हरकत में आया था। वन विभाग के द्वारा रांची से पशु चिकित्सक को बुलाया गया था। चिकित्सको के द्वारा हाथी का इलाज करते हुए पांव में फंसे तार को निकाला गया था और इंजेक्शन भी दिया गया था। घायल हाथी को खाने के लिए फल वगैरह भी दिया जा रहा था। ग्रामीणो ने बताया कि बुधवार को घायल हाथी अचानक जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। हाथी के मौत पर ग्रामीण काफी मायूस नजर आ रहे है। इधर हाथी के मौत की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी सरईजोर जंगल पहुंची। रे...