मुंगेर, जून 12 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। अपनापन शिव भक्त सेवा समिति, 2 नंबर गुमटी, मुंगेर द्वारा सोमवार को समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि, हर वर्ष की भांति इस बार भी आगामी 29 (शुक्रवार) को भव्य बोलबम रथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा कष्टहरणी घाट से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करेगी, जिसमें हाथी, घोड़े, ढोल-नगाड़े व डीजे शामिल होंगे। यात्रा एक नंबर ट्रैफिक से होते हुए 5 नंबर गुमटी तक जाएगी। इसके बाद श्रद्धालु बस द्वारा सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान करेंगे। यात्रा में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं को समिति से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यात्रा के दौरान भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। बैठक में उपाध्यक्ष प्रणव कुमार, सचिव उपेन्द्र मंडल, कोषाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव सहित कई सदस्य उपस्थि...