गंगापार, जुलाई 16 -- बोलबम के नारों के साथ खुरमा गांव के कांवरियों का पहला जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। रवाना होने के पूर्व कांवरियों के जत्थे ने बैंड बाजे के साथ गांव में भ्रमण किया। ग्रामीणों और कांवरियों के परिजनों ने बोल बम के नारे के साथ जत्थे को गांव से मांडा रोड रेलवे स्टेशन तक विदा किया। जत्थे में विवेक उपाध्याय, गुलाब पांडेय, विवेक मिश्रा बागी, अनूप उपाध्याय, कप्तान, अनिल कुशवाहा, मंत्री बिंद, पंचू कुमार, राजू, सज्जन मिश्रा आदि तमाम लोग शामिल रहे। कांवरियों का यह जत्था पिछले कई वर्षों से हर साल सावन में बाबा धाम जलाभिषेक के लिए जाता है। जत्थे के विदाई समारोह में ग्रामीणों और परिजनों में काफी उत्साह रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...