भागलपुर, जुलाई 14 -- श्रावण की पहली सोमवारी को लेकर जगदीशपुर के रास्ते काफी संख्या में डाकबम कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। इस दौरान बोलबम और जय भोलेनाथ के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया। हालांकि पहली सोमवारी रहने के कारण कम भीड़ रही। वहीं डाक बम और कांवरियों की सेवा के लिए विभिन्न समाजिक कार्यकर्ता, संस्थाओं, कारोबारियों द्वारा शिविर लगाया गया है। सन्हौला मोड़, जगदीशपुर, अस्पताल चौक, भवानीपुर, अंगारी मोड़, बलुआचक सहित कई जगहों पर विशेष रूप से कांवरियों की सेवा की अच्छी व्यवस्था की गई है। बताते चलें कि सावन माह के सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए भागलपुर गंगा घाट से जलभर हजारों की संख्या में डाक बम और बोलबम कांवरिया चलते हैं। ये कांवरिया बासुकीनाथ धाम, जेठोरनाथ, घनकुंडनाथ मंदिर, गोनूधाम सहित विभिन्न जगहों पर जलभिषेक के लिए जाते हैं।

हिंदी हिन्दु...