जमुई, जुलाई 22 -- जमुई । एक प्रतिनिधि सावन की दूसरी सोमवारी को शहर से लेकर ग्रामीण हलकों तक के तमाम शिवालय बोलबंम और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे थे। भोले भंडारी के दर्शन,पूजन को भोले भक्तों का तांता अहले सुबह से ही लग गया था। पत्नेश्वर स्थित पौराणिक शिव मंदिर, खैरा स्थित गिद्धेश्वर नाथ मंदिर, सिंगारपुर स्थित महादेव मंदिर से लेकर महादेव सिमरिया स्थित शिव मंदिर तक भोले भक्तों की भारी भीड़ से बंमबंम करते दिखे। सावन की दूसरी सोमवारी को खैरा स्थित गिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही लोग बाबा भोले की जलाभिषेक के लिए लंबी कतार में लगे दिखे। वही पतनेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालु किउल नदी में स्नान कर मंदिर पहुंच बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती का जलाभिषेक किया। इस द...