संवाददाता, नवम्बर 24 -- यूपी के बुलंदशहर में पत्नी की शिकायत पर पति को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दरोगा आरोपी को समझाते दिख रहे हैं कि वीडियो में बताना है कि मुझसे गलती हुई है। जिसके बाद आरोपी युवक को तमंचा पकड़ाया गया। फिर बरामदगी करते हुए वीडियो बनाया गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। मामला, बुलंदशहर कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन नवंबर को एक महिला ने पुलिस को डायल 112 के जरिए सूचना दी थी कि उसका पति तमंचा लगाकर उसे डरा रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। वायरल वीडियो में एक दरोगा मौके पर आरोपी युवक को समझा...