गंगापार, सितम्बर 12 -- महाभारत काल से जुड़े बोलन धाम मेजा के कायाकल्प को पर्यटन विभाग की ओर से एक करोड़ नौ लाख की मंजूरी मिल गई है। शुक्रवार को दोपहर सर्वे टीम बोलनधाम पहुंची तो स्थानीय लोगों में खुशी छा गई। मेजा खास राहुल मिश्र ने बताया कि पर्यटन विभाग ने इस धनराशि से निर्मित होने वाले भवन सहित अन्य का ठेका दिया जा चुका है। सर्वे टीम के बोलनधाम पहुंचने की जानकारी होने पर ब्लाक प्रमुख मेजा गायत्री मिश्रा के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र, रामलीला कमेटी के संरक्षक लालजी मिश्र, कोंराव नगर पंचायत के चेयरमैन, अमित यादव, पंकज मोदनवाल, तौलन प्रसाद, बाबू लाल केशरी, अंकित शाहू, मनीष चौरसिया, हिमांशु मोदनवाल, अनिल पटेल सहित मेजा खास के कई लोग उपस्थित रहे। बता दें कि कोंराव नगर पंचायत के ओम केशरी सहित कई स्थानीय नेता काफी दिनों से प्रयासरत थे कि महाभारत...