धनबाद, अक्टूबर 14 -- झरिया। झरिया बोर्रापट्टी स्थित एक पुराना दो मंजिला जर्जर मकान का पीछे का एक हिस्सा अचानक सोमवार को भरभरा कर गिर गया। मालवा गिरने से भगदड़ मच गई। हालांकि जान माल की कोई नुकसान नहीं हुआ है। मकान स्वर्गीय रंगलाल अग्रवाल व उनके भाई स्वर्गीय अर्जुन लाल अग्रवाल की है। मकान में फिलहाल कोई नहीं रहता था। सालों से बंद पड़ा था। एक भाई के परिवार धनबाद में मकान बनाकर रहते हैं। नहीं तो बड़ा दुर्घटना हो सकती थी। सूचना मिलते ही झरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के प्रयास से सुरक्षा को देखते हुए दोनों तरफ से रास्ते को बंद कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...