धनबाद, अगस्त 25 -- झरिया बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र मे भालगढ़ा में युवक द्वारा किशोरी के साथ ज्यादती करने का मामला पहुंचा। पुलिस ने आरोपी युवक आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता की मां ने रविवार को बोर्रागढ़ ओपी पहुंचकर घटना की जानकारी प्रभारी निरंजन कुमार को दी थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम आकाश उसे बहला फुसलाकर झाड़ी में ले गया। उसके बाद दुष्कर्म किया। शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी आकाश कुमार राम को भालगढ़ा से धर दवोचा। बोर्रागढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने किशोरी की मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपी आकाश को धनबाद जेल भेज दिया। ओपी प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...