बिहारशरीफ, मई 20 -- बोर्ड है पर सड़क कहां, ढ़ूंढ़ रहे करणचक डीहा के ग्रामीण अब्बुमोहम्मदपुर मां करणचक डीहा से गोनावां-निजांय पथ बसनियावां मिडिल स्कूल तक की सड़क का मामला मंत्री से लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के वरीय अधिकारियों तक आवेदन देने के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला इंसाफ फोटो- बोर्ड 01 : गोनावां-निजांय पथ पर लगा अब्बुमोहम्मदपुर मां करणचक डीहा से गोनावां-निजांय पथ बसनियावां मिडिल स्कूल तक की सड़क का बोर्ड। बोर्ड 02 : करणचक डीहा गांव को जोड़ने वाली कच्ची सड़को हरनौत, निज संवाददाता। बोर्ड है पर सड़क कहां, ढ़ूंढ़ रहे करणचक डीहा के ग्रामीण। यह थोड़ा अटपटा लग रहा होगा। लेकिन, बात 100 फीसदी सच है। यह मामला अब्बुमोहम्मदपुर मां करणचक डीहा से गोनावां-निजांय पथ बसनियावां मिडिल स्कूल तक की सड़क का है। पांच साल पहले ही करोड़ों की लागत से इस सड़क का निर्माण क...