बाराबंकी, मार्च 6 -- बाराबंकी। यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड व स्टेट कंट्रोल रूम सभी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही गुरुवार को हुई परीक्षा में दोनों पालियों में 1018 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही सचल दलों ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया । इंटर में थी भौतिक विज्ञान की परीक्षा: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में गुरुवार को पहली पाली में सामान्य विषयों की परीक्षा रही जबकि दूसरी पाली में इंटर में मुख्य विषय की परीक्षा होने से सतर्कता रही। पहली पाली में हाईस्कूल में रिटेल ट्रेडिंग व इंटरमीडिएट में संगीत गायन, संगीत वादन व नृत्यकला विषयों की परीक्षा थी। द्वितीय पाली में हाईस्कूल में मोबाइल रिपेयर व इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, मनो विज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्कशास्त्र विषयों की परीक्षा थी। 24844 छात्रों ने दी परीक्...