गुड़गांव, मार्च 16 -- गुरुग्राम। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बार 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा स्वरूप में बदलाव किया जाएगा। बोर्ड की ओर से नया पास मापदंड बनाया है। इससे विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा कि अब कोई परीक्षार्थी किसी भी विषय की लिखित परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन में सभी भागों में प्राप्त किए गए अंकों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद उस विषय के लिए निर्धारित अधिकतम अंकों में से न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक अर्जित कर लेता है तो उस परीक्षार्थी को विषय में परिणाम उत्तीर्ण माना जाएगा। उन्होंने कहा कि अब किसी परीक्षार्थी को किसी भी विषय में वर्णित लिखित प्रायोगिक भागों में अलग-अलग 33 प्रतिशत अंक अर्जित करने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। कोई परीक्षार्थी क...