सहरसा, मई 19 -- कहरा। 2 फुल दाय कन्या उच्च विद्यालय बनगांव में शनिवार को पूर्व प्राचार्य प्रो. डा. अरुण खां की पत्नी स्व. प्रतिभा देवी स्मारक छात्रवृति के अन्तर्गत एक समारोह आयोजित कर दसवी बोर्ड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरषकृत किया गया। दसवी बोर्ड में विद्या में प्रथम स्थान प्राप्त स्थानीय रविन्द्र चौधरी की पुत्री प्रिया पियूष, द्वितीय स्थान प्राप्त किशोर चौधरी की पुत्री रेशमी कुमारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त जीवन मिश्र की पुत्री निभा कुमारी को मुख्य अतिथि विधायक डा. आलोक रंजन एवं महिषी के विधायक गूंजेश्वर साह सहित अन्य के हाथों क्रमशः 5100, 3100 एवं 2100 रुपए नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। मौके पर समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक द्वय ने बताया कि पहले अधिकतर परिवार में सिर्फ लड़कों को पढ़ाया जाता था लड़क...