नई दिल्ली, फरवरी 8 -- Superior Finlease share price: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार की बिकवाली के बीच कुछ पेनी शेयर भारी डिमांड में थे। ऐसा ही एक पेनी शेयर सुपीरियर फिनलीज है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इस शेयर को खरीदने की लूट सी मच गई। गुरुवार को यह शेयर 1.56 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, शुक्रवार को शेयर 12 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1.80 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर की क्लोजिंग 11.54% की बढ़ोतरी के साथ 1.74 रुपये पर हुई। 26 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत 2.05 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। पिछले साल मई महीने में शेयर 1.12 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।होने वाली है बोर्ड की बैठक हाल ही में सुपीरियर फिनलीज लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 11/02/2025 को निर्धारित है। कंपनी ने कहा- आपको सूचित किया ...