नई दिल्ली, अगस्त 29 -- बोर्ड मीटिंग से पहले आज प्राइवेट सेक्टर के बैंक आरबीएल के शेयरों में आज धूम-धड़ाका देखने को मिल रहा है। यह शेयर 5% चढ़कर Rs.263.70 पर पहुंच गया। यह इसके 52-हफ्ते के उच्चस्तर Rs.272.90 के काफी करीब है, जो 18 जुलाई, 2025 को छुआ था। इस तेजी की मुख्य वजह आज होने वाली बोर्ड मीटिंग है, जिसमें फंड जुटाने की योजना पर विचार किया जाना है।ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी उछाल आज सुबह 10:37 बजे तक, RBL Bank के शेयरों की काफी अधिक मात्रा में खरीद-फरोख्त हुई। NSE और BSE पर कुल 34.6 मिलियन शेयरों का व्यापार हुआ, जो कंपनी के कुल इक्विटी का 5.7% है। यह आम दिनों के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा है।बोर्ड मीटिंग में फंड जुटाने पर होगा विचार बैंक की बोर्ड मीटिंग आज यानी 29 अगस्त, 2025 को होनी है। इसमें बैंक फंड जुटाने के प्रस्तावों पर विचार करेगा।...