नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Neil Industries share price: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कुछ पेनी शेयरों में अपर सर्किट भी लग गया। ऐसा ही एक पेनी शेयर नील इंडस्ट्रीज है। यह शेयर 7.45 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 20% बढ़कर 8.94 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो क्रमश: 18.55 और 6.49 रुपये है। 31 जुलाई को शेयर ने 52 हफ्ते के लो को टच किया था। अगस्त 2024 में शेयर ने 52 हफ्ते का हाई टच किया। यह तेजी ऐसे समय में आई है जब नील इंडस्ट्रीज के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है।कब होगी मीटिंग नील इंडस्ट्रीज के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है। बीते दिनों नील इंडस्ट्रीज ने बीएसई को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 11 अगस्त 2025 को निर्धारित है। इस बैठक में तिमाही नतीजे को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा कई अन्य फैसले होंगे।श...