उरई, अप्रैल 27 -- एट, संवाददाता। एट नगर पंचायत में ईओ व चेयरमेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ समय से सभासदों व इनमें घमासान मचा हुआ है। शनिवार को नाराज चल रहे करीब आधा दर्जन सभासदों ने बोर्ड मीटिंंग का बहिष्कार करते हुए मोंठ में जाकर कमिश्नर को शिकायती पत्र दिया। इसमें पालिका अधिकारी व चेयरमेन पर तानाशाही का आरोप लगाया और विकास कार्यों में धांधली की बात कही। हालांकि कमिश्नर ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की बात कही है। शनिवार को नगर पंचायत एट में बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया। पर दो सभासद ही वहां पर पहुंचे। काफी देर इंतजार करने के बाद जब यह नहीं पहुंचे। बाद में पता चला कि दस सभासदों ने बहिष्कार करते हुए बोर्ड बैठक में सम्मिलित नहीं हुए। इतना ही नहीं, नाराज चल रहे इन सभासदों में वार्ड नंबर दो के राजेश कुम...