मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मल्टी स्पेशियलिटी का बोर्ड लगाकर चल रहे कई अस्पतालों में साधारण इलाज तक उपलब्ध नहीं है। इन अस्पतालों में कई बार गैस की दवा भी नहीं रहती है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ऐसे निजी अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं। मल्टी स्पेशियलिटी का दावा करने वाले यह अस्पताल मरीजों की जान से खिलवाड़ करने में भी नहीं चूकते हैं। मरीज की स्थिति जब गंभीर हो जाती है तो तुरंत उसे एसकेएमसीएच या हायर सेंटर रेफर कर देते हैं। स्वास्थ्य विभाग ऐसे अस्पतालों पर भी नकेल कसने जा रहा है। सीएस डॉ अजय कुमार ने बताया कि नियम विरुद्ध चलने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शाम के बाद नहीं मिलते कोई डॉक्टर मल्टी स्पेशियलिटी का दावा करने वाले कई निजी अस्पताल में नियमित डॉक्टर तक नहीं हैं। देर रात मरीज की स्थिति गंभीर ह...