अलीगढ़, जुलाई 1 -- बोर्ड बैठक स्थगित, पार्षदों ने किया विरोध अलीगढ़ : नगर निगम की बोर्ड बैठक दो बार स्थगित किये जाने का सोमवार को पार्षदों विरोध जताया। भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक पुष्पेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि पहले 30 जून को बोर्ड कराने का पत्र जारी किया गया। बाद में इसको स्थगित कर दिया गया। फिर सात जुलाई को बोर्ड बैठक का पत्र जारी किया गया, फिर इसको भी स्थगित कर दिया गया। कहा पार्षदों द्वारा प्रश्न लगाए जाने के कारण बैठक स्थगित की गई थी। सचिव सचिवालय व सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि पहले 30 जून फिर सात जुलाई को बोर्ड बैठक का निर्णय किया गया था। अब सात जुलाई को कार्यकारिणी बैठक जवाहर भवन में होगी। मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि बोर्ड बैठक की सूचना जारी होने पर पार्षदों ने कहा कि पहले प्रस्ताव कार्यकारिणी में पास हो जाएं फिर वो...