बुलंदशहर, मार्च 2 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित बोर्ड बैठक में सभासदों ने मनमानी का आरोप लगाया। गुस्साए आधे सभासदों ने बैठक से वॉक आउट कर दिया और बाहर आकर हंगामा किया, जबकि तीन सभासद बैठक से अनुपस्थित रहे। बचे पांच सभासदों के सामने चेयरमैन ने 31 प्रस्ताव पारित होने का दावा किया है। शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। पंद्रह सभासद में से बारह सभासद बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए। नगर पंचायत के बाबू किशोरी लाल ने जैसे ही सभासदों के सामने टैक्स को बढ़ाने के लिए चर्चा करनी शुरू की तो वार्ड छह के सभासद बबलू लोधी ने विरोध जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। बबलू लोधी का कहना था कि सभासदों के प्रस्ताव पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। केवल चेयरमैन अपनी ...