हाथरस, जून 22 -- -पूर्व भी दो बार हुई बोर्ड बैठक में बजट पास नहीं हो सका -चेयरमैन ने सभासदों पर विकास कार्यों में अवरोध पैदा करने का लगाया आरोप सिकंदराराऊ, संवाददाता। नगर पंचायत पुरदिलनगर में बजट को लेकर शनिवार को आयोजित बोर्ड बैठक में सांसद की मौजूदगी में सभासदों ने हंगामा किया। इसके चलते बैठक में कोई बजट पास नहीं हो सका। इसको लेकर चेयरमैन ने सभासदों पर विकास कार्यों में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया है। नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षकांत कुशवाहा द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर शनिवार को बोर्ड बैठक बुलाई गई, जिसमें सांसद अनूप प्रधान के अलावा सभी 13 सभासदों ने भाग लिया। बैठक में मौजूद आठ सभासदों ने पुराना ही बजट होने के चलते उसे अस्वीकार कर हंगामा कर दिया। बजट बैठक आरोप प्रत्यारोप और हंगामा के चलते बिना बजट पास किए हुए खत्म हो गई। चेय...