मेरठ, नवम्बर 22 -- दौराला। लावड़ नगर पंचायत के सभागार में शुक्रवार को विकास कार्यों को लेकर बोर्ड बैठक हुई। इसमें विभिन्न प्रस्तावों को पारित किया गया। इस दौरान स्वकर प्रणाली को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता चेयरपर्सन आफताब बेगम ने की। बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नगर के दौराला मसूरी मार्ग पर पोल लगवाकर तिरंगा लाइट लगवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही मुख्य स्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर हाईमास्ट लाइट लगवाने, नगरपंचायत क्षेत्र की कई गलियों का पुनर्निर्माण कराने, खराब पाइपलाइन को बदलवाने, खराब पड़े नलों को रिबोर कराने के प्रस्ताव पारित किए गए। वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में भी चर्चा करते हुए नगर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने पर भी सभी एकमत नजर आए। चेयरपर्सन आफताब बेगम ने बताया कि शासन द्वारा प...